स्पेशल सेल ने हथियार सप्लायर को दबोचा

 


स्पेशल सेल ने हथियार सप्लायर को दबोचा


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्षरधाम मंदिर के पास से एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिल्ली व एनसीआर के बदमाशों को 700 से ज्यादा पिस्टल की सप्लाई कर चुका है। आरोपी बुरहान, मध्यप्रदेश से महीने में दो से तीन बार हथियार सप्लाई करने दिल्ली-एनसीआर आता था। आरोपी कारतूस मध्यप्रदेश में स्थित गन हाउस से लेता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 पिस्टल व 100 कारतूस बरामद किए हैं।


 

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर संजय गुप्ता को सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर राजू देशी (25) बदमाशों को हथियार सप्लाई करने दिल्ली आएगा। सूचना के बाद एसीपी ललित मोहन नगर व हृदय भूषण की देखरेख में इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, राजेश कुमार एसआई रोहित कुमार व अजय स्वामी की टीम गठित की गई। टीम ने अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच-9 पर घेराबंदी कर राजू देशी को दबोच लिया।
राजू देशी मूलरूप से बुलढाणा, महाराष्ट्र का रहने वाला है। बाद में इसका परिवार बुरहानपुर, मध्यप्रदेश आ गया था। यहां वह स्थानीय बदमाशों के संपर्क में आकर अवैध हथियार सप्लाई करने लगा। वह एक पिस्टल छह से नौ हजार रुपये में खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में 15 से 20 हजार रुपये में बेचता था। एक कारतूस को वह 250 से 300 रुपये में बेचता था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी पिस्टल को बुरहानपुर, मध्यप्रदेश में अवैध हथियार बनाने वालों से लेता था। कारतूस मध्यप्रदेश में स्थित गन हाउस से लेता था। दिल्ली पुलिस के निशाने पर मध्यप्रदेश के कई गन हाउस हैं।